होटलों के कोरोना वैक्सीन पैकेज देने पर केंद्र सरकार नाराज

 30 May 2021 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वो उन संस्थाओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी और प्रशासनिक कदम उठाएं जो सीओवीआईडी-19 के मद्देनज़र जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके कोरोना टीकाकरण का पैकेज दे रही हैं।

भारत सरकार ने कहा है कि इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

रविवार, 30 मई 2021 को इस बारे में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगानी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है, ''स्वास्थ्य मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि होटलों के साथ मिल कर कुछ निजी अस्पताल सीओवीआईडी वैक्सीनेशन पैकेज दे रहे हैं। ये राष्ट्रीय सीओवीआईडी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।''

अपने पत्र में मनोहर अगानी ने लिखा कि सरकारी और निजी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स के अलावा काम की जगहों और बड़े-बूढ़ों और अक्षम लोगों के लिए घरों में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टार होटलों जैसी किसी और जगह पर टीकाकरण करना दिशानिर्देशों का उल्लंघन है इसे तुंरत बंद किया जाना चाहिए।

कोरोना वैक्सीन: जून 2021 के लिए 12 करोड़ डोज़ उपलब्ध, केंद्र ने बताया राज्यों को टीका कैसे मिलता है?

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए जून 2021 में वैक्सीन की करीब 12 करोड़ डोज़ उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो के जरिए जारी किए गए बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मई 2021 के लिए वैक्सीन की 7,94,05,200 डोज़ मौजूद है।

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन का आवंटन कई मानकों के आधार पर करती है।

उदाहरण के लिए, वहाँ की आबादी कितनी है, वैक्सीन की खपत कितनी है और कितनी वैक्सीन बर्बाद हो रही है यानी कितनी वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

जून 2021 के लिए वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में राज्यों को जानकारी दे दी गई है।

कोरोना: 24 घंटे में 1,65,553 नए मामले, 3,460 लोगों ने जान गँवाई

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 3,460 लोगों की मौत हुई है।

इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,78,94,800 मामले हो गए हैं जिनमें 21,14,508 एक्टिव मामले हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार पिछले 24 घंटों में 20,63,839 सैंपल्स का सीओवीआईडी-19 के लिए टेस्ट किया गया।

सीओवीआईडी-19 की चपेट में आकर अब तक कुल 3,25,972 लोगों की मौत हुई है और 2,54,54,320 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

भारत में अब तक कुल 21,20,66,614 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN World All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking