India beat Australia by 75 runs; level series 1-1 in Bangalore

 08 Mar 2017 ( IBTN News Bureau )
POSTER

भारत ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है। भारत को पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने 333 रनों से मात दी थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथी पारी में 188 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके सामने उनकी पूरी टीम 112 रनों पर आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए थे। चौथे दिन सुबह के सत्र में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को 05 के स्कोर पर विकेटों के पीछे साहा के हाथों कैच करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 17 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारत को तीसरी सफलता शॉन मार्श के रूप में मिली। उन्हें 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारत की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उमेश यादव ने पगबाधा आउट कर भारत को चौथा विकेट दिलाया। अश्विन ने मिचेल मार्श (13) को नायर के हाथों कैच आउट कराया और भारत को पांचवीं सफलता दिलायी। अश्विन ने अपने अगले ओवर में मैथ्यू वेड को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। वेड अपना खाता भी नहीं खेल सके और रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। मिचेल स्टॉर्क को अश्विन ने अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने स्टीव ओकीफ को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। अश्विन ने हैंडस्कॉम्ब को 24 के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर अपना पांचवां विकेट झटका। अश्विन ने नाथन लियॉन (02) को कॉट एंड बोल्ड करके पारी में छठा विकेट लिया और ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया।

इससे पहले चौथे दिन सुबह के सत्र में भारत ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 213-4 से आगे खेलना शुरू किया। सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (52) को स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने करुण नायर को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

हालांकि, वह तीसरी गेंद पर तीसरा विकेट लेने में नाकाम रहे, पर उन्होंने भारत को दो झटके देकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया। इसके अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने पुजारा (92) को मिचेल मार्श के हाथों कैच करवाकर शतक से ठीक पहले आउट कर दिया। इसी ओवर में उन्होंने आर अश्विन (04) को भी आउट कर एक ही ओवर में दो विकेट लिए। हेजलवुड ने उमेश यादव को (01) वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को नौवां झटका दिया। इसी के साथ हेजलवुड ने पारी में छह विकेट भी पूरे किए।

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ओवर स्टीव ओ कीफ ने लिया। उन्होंने इशांत को 6 रनों पर शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करवाया। रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

(Click here for Android APP of IBTN. You can follow us on facebook and Twitter)

Share This News

About sharing

Advertisement

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

Al Jazeera TV Live | Watch Al Jazeera English TV: Live News and Current Affairs


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN World All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking