यूरोपीय संघ की कोरोना वैक्सीन मुहिम से अलग क्यों रहेगा ब्रिटेन?

 11 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

यूरोपीय संघ के लिए ब्रिटेन के राजदूत सर टिम बैरो ने कहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ की कोरोना वैक्सीन मुहिम का हिस्सा नहीं बनेगा।

यूरोपीय कमिशन के महासचिव को लिखी एक चिट्ठी में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस मुहिम का हिस्सा नहीं बनना चाहता क्योंकि ऐसा करने पर उसे ''कोरोना वैक्सीन बना रही उन कंपनियों के साथ जारी अपनी बातचीत बीच में ही रोकनी होगी जिनके साथ यूरोपीय संघ ने चर्चा शुरू की है।''

यूरोप के देशों के लिए कोरोना वैक्सीन सुनिश्चित करने की संघ की इस मुहिम के बारे में यूरोपीय कमीशन ने पहले कहा था कि ''वैक्सीन पाने की इस मुहिम में अहम फ़ैसलों में ब्रिटेन की निर्णायक स्थिति रहना संभव नहीं है। इन फ़ैसलों में उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ वैक्सीन की कीमत, संख्या और वैक्सीन की डिलीवरी को लेकर बातचीत शामिल है।''

सर टिम बैरो ने संघ से कहा है कि इसके बावजूद यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ''संभावित वैक्सीन से जुड़े शोध के बारे में जानकारी साझा करने, वैक्सीन के ट्रायल और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश'' के मामले में हाथ मिला सकते हैं।

इस पूरे मुद्दे पर ब्रितानी स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि यूरोपीय संघ की वैक्सीन मुहिम में शामिल होने पर देश को वैक्सीन पाने की अपनी कोशिशों को रोकना पड़ेगा जिससे देश को नुक़सान होगा क्योंकि इस मामले में ब्रिटेन दूसरों से आगे है।

उनका कहना है कि यूरोपीय संघ की ''एक शर्त'' को मानना ब्रिटेन के लिए संभव नहीं है क्योंकि ''ऐसा करके उसे अपने स्तर पर जारी बातचीत बंद कर संघ के ज़रिए ही बातचीत करनी होगी, जिसके लिए ब्रिटेन तैयार नहीं है।''

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि ''इस तरह ब्रिटेन दूसरों से आगे रह सकता है।''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/