जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने क्या कहा?

 11 Dec 2023 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

सुप्रीम कोर्ट के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर मोदी ने क्या कहा?

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

भारत के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को वैध ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की तारीफ़ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये ऐतिहासिक फ़ैसला है।

सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, ''अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद के लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखा है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है।''

उन्होंने कहा, ''कोर्ट ने अपने गहन ज्ञान से एकता के उस सार को मजबूत किया है जिसे हम भारतीय होने के नाते सबसे ऊपर रखते हैं।''

''मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।''

मोदी ने कहा, ''हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि विकास का फ़ायदा न केवल आप तक पहुंचे, बल्कि इसका फ़ायदा हमारे समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक भी पहुंचे, जो अनुच्छेद 370 के कारण भेदभाव का शिकार थे।''

उन्होंने कहा, ''आज का फैसला सिर्फ कानूनी फैसला नहीं है, यह आशा की किरण है, उज्जवल भविष्य का वादा है और एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।''

आर्टिकल 370: सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा?

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आर्टिकल 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है।

सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जेपी नड्डा ने लिखा, "माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आर्टिकल 370 के विषय में दिये गये फ़ैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है।''

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साबित हुआ कि आर्टिकल 370 को हटाने का फ़ैसला पूरी तरह संवैधानिक था: अमित शाह

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के सोमवार को आए फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश साबित हो गया है कि आर्टिकल 370 को हटाने का फ़ैसला पूरी तरह संवैधानिक था।''

सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अमित शाह ने लिखा, ''सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 को हटाने के फ़ैसले को बरक़रार रखा है, मैं इसका स्वागत करता हूं।''

उन्होंने कहा, ''5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाने का दूरदर्शी फ़ैसला किया। तब से जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हुई है।''
 
अमित शाह ने कहा, ''कभी हिंसा से बदहाल रही घाटी में तरक्की और विकास ने इंसानी ज़िंदगी को नए मायने दिए हैं। पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में समृद्धि आई है जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की आय का स्तर बढ़ा है।''

आर्टिकल 370: बीजेपी को कोई नहीं रोक सकेगा चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई को यूटी बनाने से

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से वो 'संतुष्ट नहीं' हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि अब भारतीय जनता पार्टी को 'चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से कोई नहीं रोक सकता है'।

ओवैसी ने कहा है, ''आज जो फ़ैसला आया हम उससे मुतमईन नहीं हैं।''

उन्होंने कहा, ''मेरी नज़र में आर्टिकल 370 को जो हटाया गया है, ये संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन है। बंटवारा और राज्य का दर्जा हटाना, ये बहुत बड़ा धोखा हुआ है, जो हमने कश्मीर की आवाम से वादा किया था।''

ओवैसी ने कहा, ''मैं पहले भी कह चुका हूं और आज भी कह रहा हूं कि अब ये कोर्ट से वैध ठहराया जा चुका है, कल बीजेपी को कोई नहीं रोक सकेगा चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई को यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) बनाने से।''

आर्टिकल 370: अखिलेश यादव का बीजेपी से सवाल, 370 हट गई लेकिन चीन के लोग अंदर आ गए

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सभी मानेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी को सीमा सुरक्षा को लेकर सवालों के जवाब देने होंगे।

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आ गया है। सभी उसको मानेंगे।

उन्होंने कहा, "सीमा सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी को देश को जानकारी देनी होगी। लद्दाख को लेकर जब सवाल खड़े हुए थे और चीन अंदर आ गया था, अभी वो वहीं बैठा है। वो पीछे नहीं हटा है। प्रदेश (जम्मू-कश्मीर) का बंटवारा हो गया। 370 हट गई। लेकिन चीन के लोग अंदर आ गए।''

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने उस समय पूछा था कि जो सीटें (जम्मू-कश्मीर विधानसभा में) खाली हैं, वो कब भरी जाएंगी। क्योंकि पीओके आपका हिस्सा नहीं है। लेकिन आप उसे स्वीकार भी नहीं करते। वो सीटें आज भी खाली हैं। क्या भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में विधानसभा की उन सीटों को भरने के लिए कोई फ़ैसला लेगी। आखिरकार वो कैसे भरी जाएंगी।''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN World All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking