अमरीकी राष्ट्रपति और हेल्थ एक्सपर्ट एकमत नहीं, बढ़ रहा है संक्रमण

 13 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

कोरोना संक्रमण को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच असहमति देखने को मिला है वहीं दूसरी ओर अमरीका में कोरोना संक्रमण का बढ़ना जारी है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी डैशबोर्ड के मुताबिक अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख तक पहुंच गई है। अमरीकी राष्ट्रपति और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने के साथ-साथ और भी कई अहम बातें हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट किया है, जिसमें कोविड-19 को लेकर अमरीकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) पर झूठ बोलने का आरोप है।

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने संक्रामक रोग के सबसे बड़े एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फ़ाउची को कई मामलों में ग़लत बताया है।

इन सबके बीच अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पश्चिमी और दक्षिणी प्रांतों में जहां लॉकडाउन पहले हटाया गया था वहां संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

रविवार को फ़्लोरिडा में कोरोना संक्रमण के 15 हज़ार नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है।

इन सबके बीच न्यूयार्क से एक अच्छी ख़बर है। अमरीका में हॉटस्पॉट रहे न्यूयार्क में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है। मार्च के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में न्यूयार्क में कोविड-19 से एक भी शख़्स की मौत नहीं हुई है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/