अमेरिका ने चीन पर वैक्सीन रिसर्च की हैकिंग का आरोप लगाया

 22 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमरीका ने चीन पर उन हैकरों की मदद करने का आरोप लगाया है जो कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं।

अमरीकी अधिकारियों ने चीन के दो नागरिकों पर आरोप लगाया है कि वो कोरोना वैक्सीन पर शोध कर रही अमरीकी कंपनी की जासूसी कर रहे थे और ऐसा करने में उन्हें चीनी सरकार से मदद मिल रही थी।

अमरीका ने चीनी साइबर जासूसी के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा है और इसी दौरान ये बात सामने आई है।

पिछले हफ़्ते यूके, अमरीका और कनाडा ने रूस पर भी कोरोना वैक्सीन से जुड़े रिसर्च को चुराने का आरोप लगाया था।

अमरीका ने चीन के जिन दो नागरिकों (ली शियाओयू और डॉंग जियाज़ी) पर आरोप लगाया है वो पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं।

अमरीका ने उन पर व्यापार की ख़ुफ़िया जानकारी चुराने का भी आरोप लगाया है।

ये दोनों छात्र चीन में रहते हैं। अमरीका के अनुसार ये दोनों निजी हैकर हैं लेकिन चीन के सरकारी अधिकारी इनकी मदद करते रहे हैं।

अमरीका के अनुसार इन दोनों ने जनवरी में मैसाचुसेट्स स्थित एक बायोटेक फ़र्म को हैक करने की कोशिश की जो कोरोना वायरस के इलाज पर शोध कर रही थी। उन्होंने मैरीलैंड स्थित एक कंपनी को भी हैक करने की कोशिश की थी।

अमरीका के अनुसार दोनों चीनी नागरिकों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, जापान, नीदरलैंड्स, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन स्थित उन कंपनियों और बायोटेक फ़र्म को निशाना बनाया जो कि कोरोना वैक्सीन पर शोध कर रहे हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/