ट्रंप ने कहा, कोरोना महामारी अभी और बदतर होगी

 22 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका में कोरोना महामारी की स्थिति अभी और ख़राब होगी।

उन्होंने कहा कि उसके बाद हालात ठीक होंगे।

कोरोना की रोज़ाना प्रेस ब्रीफ़िंग की दोबारा शुरुआत करते हुए ट्रंप ने सभी अमरीकियों से फ़ेस मास्क पहनने की अपील की और कहा कि इसका असर होगा।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रेस से बातचीत के दौरान हालांकि ख़ुद फ़ेस मास्क नहीं पहना था और इसके पहले तो वो इस तरह के एहतियाती क़दम का मज़ाक़ भी उड़ाया करते थे।

राष्ट्रपति ट्रम्प के सलाहकारों ने उनसे इस मामले में नया रुख़ अपनाने को कहा है क्योंकि पूरे अमरीका में कोरोना मामले फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।

अप्रैल में इसी तरह के एक प्रेसवार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा था कि लोगों में डिसइंफ़ेक्टेंट का इंजेक्शन देकर कोरोना का इलाज किया जा सकता है। इसको लेकर उनकी काफ़ी किरकिरी हुई थी और फिर उन्होंने कोरोना ब्रीफ़िंग बंद कर दी थी।

महीनों बाद मंगलवार को अपने पहले प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान उन्होंने बहुत संभल कर वहीं बातें कहीं जो कि इससे पहले कोरोना टास्क फ़ोर्स के अधिकारी और स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे थे।

इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी, दुर्भाग्य से ये महामारी ठीक होने से पहले अभी और ख़राब होगी। हमलोग सभी से कह रहे हैं कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सकते हैं तो मास्क लगाएं। मास्क को आप पसंद करें या नहीं करें लेकिन उसका असर तो होता है।

ओपिनियन पोल के अनुसार नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन से ट्रम्प कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

मीडिया के सामने ट्रंप ख़ुद मास्क पहनने से इनकार करते रहे हैं और ये कहते रहे हैं कि कुछ लोग सिर्फ़ उनके ख़िलाफ़ एक राजनीतिक बयान देना चाहते हैं और उसी के कारण सार्वजनिक रूप से वो मास्क पहनते हैं।

लेकिन हाल ही में एक सैनिक अस्पताल के दौरे के वक़्त मीडिया ने उन्हें पहली बार मास्क पहने हुए दिखाया था।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/