पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को अमेरिका ने आजाद कश्मीर बताया

 22 Jul 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमेरिका की एक रिपोर्ट में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर लिखे जाने पर भारत ने कडी आपत्ति जताई है। भारत ने इस बावत अमेरिका से विरोध जताया है। 19 जुलाई को जारी अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट 'कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म 2016' में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कहा गया है, हालांकि रिपोर्ट में इस बात को भी लिखा गया है कि इस इलाके का इस्तेमाल आतंकी भारत में आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए करते हैं।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद भारत ने अमेरिकी प्रशासन से विरोध जताया है। भारत के विरोध के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया कि अमेरिका के जम्मू-कश्मीर के विवरण में विसंगति रही है, लेकिन अमेरिका का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ''कश्मीर को लेकर हमारी नीति में बदलाव नहीं आया है। कश्मीर से संबंधित चर्चाओं की गति, गुंजाइश तथा चरित्र का निर्धारण दोनों संबद्ध देश करेंगे, लेकिन हम करीबी संबंधों के विकास के लिए भारत एवं पाकिस्तान द्वारा उठाए जाने वाले सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करते हैं।''

बता दें कि ये पहली बार है कि अमेरिका ने पीओके को आजाद कश्मीर कहकर संबोधित किया है। अमेरिकी प्रशासन इस क्षेत्र के लिए 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल करता रहा है।

हालांकि भारत के लिए संतुष्टि की बात ये है कि इसी रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर को भारत का राज्य बताया गया है, जबकि अमेरिकी सरकार पहले इसके लिए 'भारत प्रशासित कश्मीर' शब्द का प्रयोग करती थी।

इस रिपोर्ट में हरकत-उल-मुजाहिदीन की चर्चा करते हुए लिखा गया है कि ये संगठन मुख्य रुप से भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में अपनी गतिविधियां चलाता है।

आगे इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि  हरकत-उल-मुजाहिदीन आजाद कश्मीर के मुजफ्फराबाद और पाकिस्तान के कई दूसरे शहरों से संचालित होता है। इसी तरह आतंकी हाफिज सईद के बारे में इस रिपोर्ट में लिखा गया कि इस संगठन के सदस्यों की वास्तविक संख्या तो बताना मुश्किल है, लेकिन आजाद कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब, खैबर पख्तूनखवा और भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर में इस संगठन के हजारों सदस्य हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/