टीम 2 रन पर ऑल आउट हुई, 1 गेंद में हासिल हुआ लक्ष्य

 24 Nov 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

नगालैंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम महज 2 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। केरल स्थित गुंटूर के जे के सी कॉलेज मैदान पर खेले गए बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे सुपर लीग मैच में यह कारनामा हुआ।

नगालैंड के ये दो रन 17 ओवर की बल्लेबाजी में बने। जिसमें बल्ले से एक रन आया, जबकि एक रन एक्स्ट्रा का था। पूरी पारी के दौरान 9 बल्लेबाज शून्य पर लौटीं और जब केरल की टीम जवाबी पारी खेलने आई, तो पहली ही गेंद पर, जो वाइड थी, चौका ठोंककर मैच जीत लिया।

इसके साथ ही चेज करते हुए सबसे कम गेंदों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड केरल की टीम ने बना डाला।

इससे पहले नेपाल की टीम ने म्यांमार के खिलाफ अगस्त 2006 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ए सी सी) ट्रॉफी मुकाबले में दो गेंदों में मैच जीता था। तब म्यांमार की टीम 10 रन पर सिमट गई थी।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/