वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की जांच सच पर पर्दा डालने जैसी है: पॉम्पियो

 15 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक बार फिर चीन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जांच पूरी तरह से सच पर पर्दा डालने के लिए है।

पिछले साल वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मिला था जिसके बाद से पॉम्पियो और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर सूचना छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं।

पोम्पियो ने कहा, इसके कारण 1 लाख अमरीकियों की जानें गई हैं और विश्व की अर्थव्यवस्था पर खरबों डॉलरों का बोझ पड़ा है।

पोम्पियो ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''अब विश्व स्वास्थ्य संगठन को आने और जांच करने के लिए अनुमति दी जा रही है। इसको लेकर मैं पूरी तरह विश्वस्त हूं कि यह पूरी तरह से सच पर पर्दा डालने वाला है।''

दरअसल पोम्पियो डब्ल्यूएचओ की उस स्वतंत्र जांच पर ध्यान दिलाना चाह रहे थे जो इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई है। चीन में जांच को लेकर विश्व स्तर पर मांग उठती रही है।

हालांकि यह जांच पैनल कोरोना वायरस के पैदा होने की जांच नहीं करेगा जिसकी पोम्पियो और दूसरे विश्व के नेता मांग करते रहे हैं।

इस महामारी के दौरान ट्रंप प्रशासन लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि महामारी की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ चीन के साथ इस मुद्दे को छिपाने में लगा रहा।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/