राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी जन्मपत्री निकालें, मैं उनसे नहीं डरता हूं

 11 Feb 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

उत्तर प्रदेश के रामपुर के बिलासपुर में राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मोदी जी कहते है कांग्रेस की जन्मपत्री उनके पास है, मैं कहता हूं कि वो जन्मपत्री निकालें, मैं उनसे नहीं डरता हूं।

राहुल ने आगे कहा कि मैंने अखिलेश जी को सुझाव दिया है कि युवा हमारी सरकार बना रहे हैं, हमें इनके बारे में सोचना है।

उन्होंने कहा कि मोदीजी बहुत जल्दी देश के 50 उद्योगपतियों के 6 लाख करोड़ के कर्ज माफ करेंगे, लेकिन आम लोगों के लिए कुछ नहीं करेंगे।

मैंने पीएम से कहा कि जैसे आपने उद्योगपतियों के लोन माफ़ कर दिए, किसानों का कर्ज माफ कर दो, मोदी जी चुप्पी साध गए।

कालेधन पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा कि स्विस बैंक ने कालाधन वालों की लिस्ट केंद्र सरकार को दे दी, फिर भी उन्होंने नाम सार्वजनिक नही किए। ऐसा क्यों किया?

उन्होंने आगे कहा कि अमीर बैंक का लोन न दे तो डिफाल्टर और किसान न दे तो चोर। मोदी ने माल्या को 1200 करोड़ गिफ्ट किए।

राहुल ने कहा कि मोदी जी की कैशलेस स्कीम में घपला है और पेटीएम का मतलब पे टू मोदी है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/