भारत-नेपाल तनाव के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ट्वीट

 10 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने भारत-नेपाल तनाव के बीच एक ट्वीट किया है। हालांकि उनके ट्वीट में भारत-नेपाल तनाव को लेकर कुछ नहीं है।

क़ुरैशी ने नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन को लेकर ट्वीट किया है।

क़ुरैशी ने अपने ट्वीट में कहा है, ''बाढ़ और भूस्खलन से उपजे संकट को लेकर हम नेपाल के लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं। हम नेपाल की जनता के साथ खड़े हैं और जो परिवार प्रभावित हुए हैं उनके लिए हम दुआ मांगते हैं।''

क़ुरैशी के इस ट्वीट का कुछ नेपाली ट्विटर यूज़र ने स्वागत किया है। गोर्खाली ठिटो नाम के एक यूज़र ने लिखा है- शुक्रिया पाकिस्तान।

नेपाल में पिछले दो दिनों में ठीक-ठाक बारिश हुई है और भूस्खलन भी हुए हैं। नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट के अनुसार इससे एक दर्जन लोगों की मौत हुई है।

भारत और नेपाल में सीमा विवाद के कारण तनाव चल रहा है। नेपाल ने 22 मई को नया नक्शा जारी किया था और लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना हिस्सा बताया था।

इससे पहले भारत ने भी अपना नक्शा जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद अपडेट किया था। पूरे मामले में पाकिस्तान ने नेपाल का समर्थन किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी भारत पर नेपाल को लेकर निशाना साध चुके हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/