पाकिस्तान ने 48 घंटे में दूसरी बार सीजफायर तोड़ा

 03 May 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

पाकिस्तान ने बुधवार सुबह एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सुबह 5.30 बजे पुंछ जिले के मनकोट में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई है। बीएसएफ इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पाकिस्तान की ओर से 48 घंटे में सीजफायर तोड़ने की यह दूसरी घटना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिलहाल गोलीबारी जारी है। इस घटना में और जानकारी का इंतजार है।

सोमवार यानी 1 मई को भारतीय जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शामिल थे।

हमले पर भारतीय सेना ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है।

बताया गया कि यह करतूत पाक की बॉर्डर एक्शन टीम ने की थी। भारतीय सेना ने कहा था, ''कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार फायरिंग की गई थी। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया था। पाकिस्‍तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था। पाकिस्‍तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्‍य का जल्‍द ही उचित जवाब दिया जाएगा।''

पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में शहीद हुए नायब सूबेदार परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से तरन-तारन लाया गया था, जहां उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी या मंत्री मौजूद नहीं था। इससे पहले उनकी शव यात्रा रोककर उनके परिवार ने शव देखने की मांग उठाई थी।

एएनआई के मुताबिक, उनके परिवारीजनों ने कहा था, यह किसका शव है, ये ताबूत के पीछे है। हमें शव देखने क्यों नहीं दिया जा रहा है। बाद में समझाने पर उनके परिवारीजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे।

दूसरी ओर शहीद प्रेम सागर की बेटी ने पिता की शहादत के बदलने 50 सिरों की मांग की थी। उनकी बेटी सरोज ने कहा था, ''प्रशासन की ओर से पिता (प्रेम सागर) की मौत की कोई जानकारी नहीं दी गई। पिता की कुर्बानी के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर चाहिए।''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/