पाकिस्तान: शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे

 29 Jul 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। इस बात का ऐलान पाकिस्तानी मीडिया में हो गया है। शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज शरीफ को शुक्रवार (28 जुलाई) को उनके पद से हटाया गया।

नवाज शरीफ को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्ट घोषित किया था। पनामा पेपर में उनका नाम आया था। जिसका केस वहां चल रहा था। इसपर 28 जुलाई को फैसला आया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज उस वक्त इस्तीफा दे दिया, जब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने पनामागेट मामले में उनको पद के अयोग्य ठहरा दिया तथा उनके एवं उनकी संतानों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

यह तीसरी बार है जब 67 वर्षीय नवाज़ शरीफ का प्रधानमंत्री का कार्यकाल बीच में ही खत्म हो गया। न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान ने सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट नंबर-एक में फैसला पढ़कर सुनाया। इस मौके पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं ने अदालत के बाहर जश्न मनाया। अदालत ने शरीफ को संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य ठहराया। इन अनुच्छेदों के अनुसार, संसद के सदस्य को 'ईमानदार' और 'इंसाफ पसंद' होना चाहिए। न्यायमूर्ति खान ने कहा, ''वह संसद के सदस्य के तौर पर अयोग्य ठहराए जाते हैं इसलिए वह प्रधानमंत्री कार्यालय में बने रहने के योग्य नहीं रह गए।''

इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शरीफ पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ''भलाई के लिए गॉडफादर के शासन का अंत .... सच्चाई और इंसाफ कायम होगा।''

सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) को भी आदेश दिया कि वह शरीफ, उनके बेटों हुसैन एवं हसन और बेटी मरियम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला शुरू करे। उसने यह भी आदेश दिया कि छह हफ्ते के भीतर मामला दर्ज किया जाए और छह महीने के भीतर सुनवाई पूरी की जाए।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, वित्त मंत्री इसहाक डार और नेशनल असेंबली के सदस्य कैप्टन मुहम्मद सफदर को भी पद के अयोग्य ठहराया गया।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/