रूसी विमान क्रैश: '92 में से कोई भी यात्री नहीं बचा'

 25 Dec 2016 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि काला सागर में क्रैश हुए रूस के सैन्य विमान में सवार सभी 92 यात्री मारे गए हैं। ये विमान सीरिया जा रहा था।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे का कुछ हिस्सा सोची तट से डेढ़ किलोमीटर दूर काला सागर में 165-230 फीट की गहराई में मिला है।

रूस के सैन्य जहाज़, हेलिकॉप्टर व ड्रोन अब भी विमान के बाकी हिस्से को तलाशने में लगे हैं। साथ ही शवों को भी ढूंढा जा रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना का यह विमान सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद काला सागर में क्रैश हो गया था।

रूसी सैन्य विमान टीयू-154 ने स्थानीय समयनुसार सुबह 05:20 मिनट पर उड़ान भरी। बीस मिनट बाद रडार से यह विमान लापता हो गया। विमान में 92 लोग सवार थे। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूस के चर्चित और सेना के आधिकारिक बैंड एलेक्सेंड्रोफ़ एनसेंबल के 64 सदस्य इसमें शामिल थे।

साथ ही विमान में 9 पत्रकार और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे। इस विमान ने सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी। रूसी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक़, विमान सीरिया में तैनात रूसी सेना के जवानों के नए साल के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जा रहा था।

रूसी टेलिविजन ने कुछ आवाज़ें भी जारी की हैं जिनमें एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलरों और दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के संचालकों के बीच की बातचीत को सुना जा सकता है। इन आवाज़ों से यह साफ हो जाता है कि रडार से गायब होने से पहले तक विमान में किसी किस्म की कोई हलचल नहीं थी।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों के नाम शोक संदेश भेजा है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/