मोदी ने शुरू किया है और हम ख़त्म करेंगे: पाकिस्तान

 28 Aug 2019 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

पाकिस्तान एक बार फिर से भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का फ़ैसला करने जा रहा है। इसकी घोषणा पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने की।

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से भारत के लिए बंद करने पर विचार कर रहा है। फ़वाद चौधरी ने ये भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ कारोबार में भारत पाकिस्तानी ज़मीन का इस्तेमाल करता है और इस पर भी वो पाबंदी लगाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही ये प्रभाव में आ जाएगा।

फ़वाद हुसैन चौधरी ने लिखा है, ''प्रधानमंत्री भारत के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान के साथ कारोबार में भारत पाकिस्तानी रूट का इस्तेमाल करता है और इस पर भी पाबंदी लगाने की बात कैबिनेट की मीटिंग में उठी। कुछ क़ानूनी औपचारिकताएं बाक़ी हैं। ये फ़ैसले विचाराधीन हैं। मोदी ने शुरू किया है और हमलोग ख़त्म करेंगे।''

फ़वाद चौधरी का यह बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आया है। इमरान ख़ान ने अपने संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर को लेकर चुप नहीं बैठेगा।

हालांकि फ़वाद चौधरी के बयान पर भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने निशाना साधा है। बासित ने ट्वीट कर कहा, ''इन बातों को फ़ैसले से पहले ही आप सार्वजनिक क्यों कर रहे हैं? ये नासमझ राजनीति और लापरवाह डिप्लोमैसी की पहचान है।''

इससे पहले भारत के द्वारा बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर भारत के लिए पाबंदी लगा दी थी।

पाँच अगस्त को भारत ने जम्मू-कश्मीर की संवैधानिक स्वायत्तता ख़त्म करने की घोषणा कर दी थी। इस फ़ैसले से पाकिस्तान नाराज़ है और वो इसके ख़िलाफ़ दुनिया के हर मंच पर अपना विरोध दर्ज करा रहा है। इसी की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने भारत से कारोबारी और राजनयिक संबंध भी तोड़ लिए थे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/