मैनचेस्टर ब्लास्ट: आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

 23 May 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने ली है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी है।

सोमवार (22 मई) की रात को मैनचेस्टर में हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य लोग घायल हो गए थे।

हमले के वक्त मैनचेस्टर एरीना में अमेरिकी पॉप सिंगर अरियाना ग्रैंडे का कार्यक्रम हो रहा था। हमले पर उन्होंने भी दुख जताया।

23 वर्षीया गायिका अरियाना ग्रैंडे ने घटना के बाद ट्वीट किया, ''टूट गई हूँ। दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत माफी मांगती हूँ। मेरे पास शब्द नहीं है।''

हमले में आईएस का नाम आने से पहले ही उसके समर्थक इंटरनेट पर खुशियां मनाने लगे थे। हमले के बाद आईएस के समर्थकों ने खुशी जाहिर की और आपस में बधाई संदेश भेजे थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट से जुड़े ट्वीटर अकाउंट से धमाके से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल करके बधाई संदेश भेजे गए और दूसरी जगहों पर ऐसे ही हमलों के लिए हौसला अफजाई की गई।

भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैनचेस्टर धमाके पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि भारत दुख की इस घडी में ब्रिटेन के साथ है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/