क्या मौत की कॉल है 777888999 नंबर से आने वाला फोन

 17 May 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

मोबाइल नंबर 77788899 से आने वाले फोन को मत उठाइए, इस नंबर को उठाने से आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। ट्रिपल 7, ट्रिपल 8, ट्रिपल 9 इस नंबर से आने वाले फोन को मत उठाइए, आपका सारा डेटा डिलीज हो जाएगा।

आपके फोन में आधी रात से लेकर सुबह 3 बजे तक 77788899 इस नंबर से फोन आएगा, इस फोन को भूल कर भी नहीं उठाइए, आपके फोन में ब्लास्ट हो सकता है, आपकी मौत भी हो सकती है।

डराने और चौंकाने वाले ऐसे हजारों मैसेज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भरे पड़े हैं। व्हाट्सअप के हर ग्रुप में एक ऐसा मैसेज आ रहा है और इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने की हिदायत जा रही है। फेसबुक में भी यही हालत है।

लेकिन सच्चाई क्या है? अबतक कोई नहीं जानता है। बिना कोई पुख्ता जानकारी के इस मैसेज को लगातार सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

लेकिन मोबाइल में कहीं से भी ब्लास्ट होने की कोई खबर अब तक नहीं आई है। और आनन-फानन में इस मैसेज को फैलाये जा रहे हैं, लेकिन इसकी सत्यता अभी तक प्रमाणित नहीं की गई है।

फेसबुक और व्हाट्सअप पर कई लोग पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि साइबर अटैक की वजह से ऐसा हो रहा है।

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ये खबर एकदम झूठ है कि एक नंबर से कॉल कर दूसरे शख्स के मोबाइल में ब्लास्ट किया जा सकता है।

हालांकि साइबर एक्सपर्ट इतना जरूर कहते हैं कि इस तरह की विध्वंसकारी तकनीक पर दूसरे देश में शोध जरूर चल रहा है। लेकिन अब तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

अगर इसमें कामयाबी मिलती भी है तो देश की सुरक्षा एजेंसियां इस पर निश्चित रूप से रोक लगाएगीं।

दूसरी बात ये हैं कि भारत में 9 डिजिट का फोन नंबर होता ही नहीं है। दूसरे देशों में 9 डिजिट का फोन नंबर होता तो जरूर है, लेकिन जब 9 डिजिट के नंबरों से कॉल आता है तो उसे पहले उस देश का कंट्री कोड भी फोन नंबर के आगे लिखा होता है।

लिहाजा सावधान रहे। आज के तकनीकी रूप से संपन्न दुनिया में कुछ भी संभव हो सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि सावधानी बरतें। और सुरक्षित रहे।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/