जी-20 देशों के मौजूदा अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के समापन पर ब्राज़ील को अध्यक्षता सौंप दी है।
जी-20 देशों की अध्यक्षता नवंबर 2023 से ब्राज़ील के पास होगी।
पीएम मोदी ने कहा, ''भारत के पास नवंबर तक जी-20 की अध्यक्षता है। अभी हमारे पास ढाई महीने बाकी हैं। मेरा प्रस्ताव है कि एक वर्चुअल सेशन रखें ताकि जो हमने तय किया है कि उसकी समीक्षा की जाए। आप उससे जुड़ेंगे, ऐसी उम्मीद है। इसी के साथ जी-20 के समापन की घोषणा करता हूं। संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सबका धन्यवाद।''
इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि वक्त के साथ बदलाव ज़रूरी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच सदस्य हैं।
इनमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ़्रांस शामिल है।
भारत इसके स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से करता आ रहा है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
ऑक्सफैम के महमूद अल-सक्का ने ग़ज़ा पर इसराइली हमलों के बीच गंभीर खाद्य कमी और सीमित स...
ईरान के खामेनेई ने कहा कि इसराइल के हमले को कमतर आंकना गलत है
रव...
दिन चढ़ने के साथ ही उत्तरी ग़ज़ा में नई त्रासदियाँ सामने आ रही हैं: एजेई संवाददाता
मध्य इसराइल में ट्रक के बस स्टॉप से टकराने के बाद घायल हुए लोग
इसराइली सेना ने ग़ज़ा के कमाल अदवान अस्पताल पर छापा मारा, कर्मचारियों और मरीजों को हि...