ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर: डाउनिंग स्ट्रीट

 07 Apr 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार हो गया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर: डाउनिंग स्ट्रीट

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत स्थिर है। वो अब आईसीयू में हैं। हालत बिगड़ने के बाद उनको डाउनिंग स्ट्रीट से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

दुनिया भर में अब तक 13 लाख 50 हज़ार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, क़रीब 74 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में मरने वालों की संख्या 124 हुई, कोरोना वायरस से 4789 लोग संक्रमित

भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम तक भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये बढ़कर 4789 हो गई है।

कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत का दायरा और बड़ा है क्योंकि कई देशों में इसकी रिपोर्टिंग ही नहीं हो रही।

285,327 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं। हालांकि अब तक इसकी कोई दवा नहीं बन पाई है।

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 758 लोगों की मौत

ब्रिटेन के स्वास्थ विभाग एनएचएस के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 758 मरीज़ों की मौत हुई है। इस तरह ब्रिटेन में अब तक मरने वालों की संख्या 5655 हो गई है। सोमवार को इसी समय मरने वालों की संख्या 4897 थी।

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे मंगलवार शाम देश के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।

राजधानी टोक्यो समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। आपातकाल लागू होने से सरकार लॉक डाउन को ज़्यादा प्रभावी तरीक़े से लागू कर पाएगी।

जापान में अब तक संक्रमण के 3906 मामले सामने आ चुके हैं और 92 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने लोगों से घर में रहने की अपील की

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने लोगों से ईस्टर के दौरान घर में रहने की अपील की है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता आती दिख रही है।  यहां अब तक 5844 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में 24 घंटों में 637 मौतें

स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से हो रही मौतों में लगातार चौथी बार बड़ी गिरावट दिखी है। बीते 24 घंटों में 637 लोगों की मौत हुई है जो दो सप्ताह में सबसे कम है।

यहां अब तक कुल 136,675 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 13341 की मौत हो चुकी है। अब तक 40,437 लोग ठीक हो चुके हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/