कोरोना वायरस: अनजान निमोनिया महामारी से कज़ाकस्तान ने इनकार किया

 11 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

कज़ाकस्तान ने चीनी अधिकारियों की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि देश ''अनजान तरह के निमोनिया की महामारी'' से जूझ रहा है।

गुरुवार को कज़ाकस्तान में मौजूद चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी और कहा कि ''देश ऐसे निमोनिया से जूझ रहा है जो संभवत: कोविड-19 से भी घातक हो सकता है।''

चीनी दूतावास का कहना था कि निमोनिया की महामारी से साल 2020 के पहले छह महीनों में कज़ाकस्तान में 1,772 मौतें हुई हैं और इनमें से 628 मौतें अकेले जून के महीने में हुई हैं। कज़ाकस्तान के तीन प्रांतों में इस कारण जो मौतें हुई हैं उसमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं।

इसके जवाब में शुक्रवार को कज़ाकस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को ''ग़लत'' करार दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कज़ाकस्तान में हाल में ''निमोनिया पैदा करने वाला अनजान वायरस'' के मामले सामने आए हैं, लेकिन चीनी दूतावास ने जो चेतावनी जारी की है वो ''सच्चाई नहीं है।''

मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों में कोरोना जैसे लक्षण थे उन लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों के अनुसार किए गए हैं और उनका रिज़ल्ट नेगेटिव आया है जिसके बाद इस बीमारी को निमोनिया के रुप में दर्ज किया गया है।

हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कज़ाकस्तान ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है।

कज़ाकस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10 जुलाई तक देश के करीब 55,000 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि 264 लोगों की इस कारण मौत हुई है।

कज़ाकस्तान समेत कई केंद्रीय एशियाई देशों पर आरोप हैं कि वो कोरोना महामारी की दूसरी लहर को निमोनिया करार देकर, संक्रमण की संख्या कम बता रहे हैं।

शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को दिए एक बयान में कहा कि कज़ाकस्तान संगठन के दिशानिर्दशों के अनुसार ही निमोनिया के मामलों की पहचान कर रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कज़ाकस्तान से निमोनिया से जुड़ी जो खब़रें मिल रही है संगठन उन पर नज़रें बनाए हुए है, ये मामले कोरोना वायरस से जुड़े हो सकते हैं।

संगठन के इमर्जेन्सी प्रोग्राम के माइक रायन ने कहा कि ''किसी देश में कोरोना महामारी के फैलने का संकेत इसी से मिलता है कि इस वायरस के संक्रमण के मामलों की पहचान नहीं हो पा रही है।''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/