कोरोना वायरस: तेज़ी से फैलते संक्रमण के बीच ट्रंप और फाउची में मतभेद

 14 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

बीते कुछ समय से, ट्रंप प्रशासन और अमरीकी सरकार के उच्चस्थ जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथनी फाउची के बीच कोरोना वायरस संकट को संभाले जाने पर दूरियां बढ़ती हुई दिख रही हैं।

इन दिनों अमरीका में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग साठ हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं।

बीते सोमवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इस महामारी को कमतर ठहराने की कोशिश करते हुए सामने आ रहे संक्रमण के ज़्यादा मामलों के लिए ज़्यादा टेस्टिंग को ज़िम्मेदार ठहराया।

फाउची ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक विशेषज्ञ से एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कहा, ''हमने अपने देश में स्थानीय जन स्वास्थ्य ढांचे को बर्बाद होने दिया है।''

फाउची ने चेतावनी दी कि कुछ प्रांतों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ़्तार नियंत्रित और कम होने से पहले ही लॉकडाउन खोलने की जल्दबाजी दिखाई।

इन प्रांतों ने ऐसा करते हुए पूर्ण लॉकडाउन हटाने के बाद किसी तरह की सावधानी नहीं बरती। और ऐसे प्रांतों का अमरीका में प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे नए मामलों में बढ़त में योगदान है।

वहीं, ट्रंप के सहयोगियों ने न्यूज़ आउटलेट्स को बताया है कि फाउची ने अपने आकलन में कई तरह की ग़लतियां की हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/