चीन के मिसाइल DF-16 के निशाने पर भारत, जापान और अमेरिका

 06 Feb 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

चीनी सेना ने एक युद्धाभ्यास का एक वीडियो जारी किया है जिसमें चीन ने अपने नये बैलिस्टिक मिसाइल के साथ अभ्यास किया है। चीन के इस मिसाइल के निशाने पर भारत से लेकर जापान और अमेरिका भी है।

चीन की नई आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल का नाम DF-16 है। इन मिसाइलों की क्षमता एक हजार किलोमीटर है।

आमतौर पर अपने हथियारों को गुप्त रखने वाली चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने हाल ही में किए गए एक सैनिक अभ्यास का एक विडियो जारी किया है। इस विडियो में DF-16 मीडियम रेंड बैलिस्टिक मिसाइल को दिखाया गया है।

इस फुटेज में चीन की ओर से लॉन्च किये गए कई व्हीकल्स को दिखाया गया है।

चीन ने अपनी मिसाइलों और इससे जुड़े सैनिक साजोसामान के लिए अलग से एक रॉकेट फोर्स बनाई हुई है।

इस विडियो में चीनी सैनिक मिसाइल से जुड़े अभ्यास करते तो दिख रहे हैं, लेकिन इसे दागते हुए नजर नहीं आते।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/