महिलाओं पर कोरोना महामारी के असर को दरकिनार करने से 5 ट्रिलियन डॉलर की चपत लगेगी

 15 Jul 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन के एक पेपर में मिलिंडा गेट्स ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के महिलाओं पर पड़ने वाले असमान प्रभाव को न देखा गया तो इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर 5 ट्रिलियन डॉलर का असर पड़ेगा।

मिलिंडा गेट्स का अनुमान है कि कोरोना महामारी के कारण आने वाली मंदी से पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की 1.8 गुना नौकरियां जाएंगी।

वो लिखती हैं कि उसी समय बच्चों और परिवारजनों का बोझ भी महिलाओं पर पड़ेगा। इसके अलावा स्कूल बंद होने से भी दुनिया भर में महिलाओं के नौकरी छोड़ने का डर है।

साथ ही मिलिंडा ने सरकारों से निवेदन किया है कि वे कोरोना महामारी के कारण आई गिरावट को देखते हुए जब नीतियां बनाएं तो इस लैंगिक असमानता के मुद्दे को भी देखें।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/