अमृतसर ट्रेन हादसा में रेलवे की गलती नहीं थी, हादसा लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ : जांच रिपोर्ट

 22 Nov 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

दशहरा की रात अमृतसर में हुए रेल हादसे में रेलवे को क्लीन चिट मिल गई है। इस हादसे में 61 लोग मारे गए थे। रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) ने रेलवे को क्लीन चिट दे दी है।

जांच में सीसीआरएस ने कहा है कि हादसा लोगों की लापरवाही की वजह से हुआ। दशहरा का मेला देखने के लिए धोबी घाट के रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग लापरवाह थे।

जांच रिपोर्ट में सीसीआरएस ने यह भी सिफारिश की है कि ऐसे आयोजन के पहले जिला प्रशासन व आयोजकों द्वारा मेला, रैली के बारे में पूर्व सूचना रेलवे प्रशासन को देनी चाहिए। ताकि रेलवे उचित सावधानी बरत सके।

बता दें कि अमृतसर में यह बड़ा रेल हादसा 19 अक्टूबर को जोडा रेलवे फाटक के समीप हुआ था। जहां दशहरे की आतिशबाजी देखने के लिए करीब 1,000 लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी। लोगों की भीड़ रेल पटरियों पर फैल गई थी। आतिशबाजी की चमक और शोरगुल के बीच लोगों ने जलंधर-अमृतसर डीएमयू ट्रेन को न देखा, न ही सुना। रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर 61 लोगों ने जान गंवा दी थी। हादसे में 143 लोग घायल हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि जालंधर-अमृतसर डीएमयू से कुछ मिनट पहले ही अमृतसर-हावड़ा ट्रेन वहां से होकर गुजरी थी। अगर दोनों ट्रेन एक ही समय में वहां से गुजरी होती तो हादसे में और भी लोग मारे जाते।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/