ट्रम्प का मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का हुक्म

 26 Jan 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय से आने वाली खबर अवैध प्रवासियों के रोंगटे खड़े करने वाली है। कुछ मुस्लिम देशों के नगारिकों को अमेरिका में घुसने पर पाबंदी लगायी जा रही है। साथ ही मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार का भी निर्माण करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी कर दिया है।

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनाने और आतंकवाद से निपटने के लिए मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी का वादा किया था। इन पर काफी विवाद भी हुआ था।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण का आदेश दे सकते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उनका पहला कदम होगा। वे ऐसे शरणर्थियों की संख्या में भी कटौती करेंगे जो अमेरिका में बस सकते हैं। साथ ही वह सीरिया और तंक प्रभावित अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर कम से कम अस्थायी तौर पर जरूर पाबंदी लगाएंगे।

एबीसी न्यूज के अनुसार कुछ मुस्लिम देशों के लोगों के प्रवेश पर अस्थायी या अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाई जा सकती है। योजना से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/